
HSSC CET Series-2 MOCK TEST-4 : ( Level- Easy ) Haryana CET की तैयारी कर रहे सभी छात्रों को यह जानकर बहुत खुशी होगी कि cetharyana.com ने आपके लिए मॉक टेस्ट सीरीज शुरू की है |
यह मॉक टेस्ट की दूसरी सीरीज है जिसमे 5 मॉक टेस्ट होंगे | इस सीरीज के सभी टेस्ट Easy लेवल के होंगे इसीलिए पहली बार तैयारी करने वाले Students टेस्ट को पूरा सॉल्व करे | 1 जुलाई से Full level / Hard Level के मॉक टेस्ट डाले जायेंगे | पहले से जिन स्टूडेंट्स ने तैयारी की हुई है उनसे इस टेस्ट मे 80+ Marks की उम्मीद की जा सकती है | यह इस सीरीज का चौथा मॉक टेस्ट पेपर है| इसका पूरा पैटर्न आने वाले CET एग्जाम को देखते हुए तैयार किया गया है इसमें पूरे 100 Question है जिसमें CET में आने वाले सभी टॉपिक को अच्छे से कवर किया गया है |
आशा है आप यह मॉक टेस्ट देकर अपनी पहले से जो तैयारी की है उसको एनालाइज कर सकते हैं | आगे आने वाले मॉक टेस्ट के लिए हमारे whatsapp channel को फॉलो करें |
https://whatsapp.com/channel/0029VafEMroGOj9jikLbeR3F
1 जुलाई से Subject-Wise मॉक टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है | सभी अपडेट्स के लिए Whatsapp चैनल से जुड़े रहे |