Haryana CET Toppers Notes: जब भी हम किसी कॉम्पिटेटिव परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो हमारे अलावा लाखों करोड़ों स्टूडेंट उस परीक्षा में शामिल होते हैं। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि हम बहुत बार अपना परीक्षा की तैयारी में हंड्रेड परसेंट देते हैं, परीक्षा को क्रैक करने के लिए खूब मेहनत करते हैं। लेकिन या तो हम परीक्षा क्रैक ही नहीं कर पाते हैं। अगर परीक्षा क्रैक कर भी लेते हैं, तो ज्यादा अंक हासिल नहीं कर पाते हैं।
वही दूसरी ओर कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं, जो बहुत कम पढ़ाई करते हैं। लेकिन फिर भी वह कम समय में ज्यादा अंक अर्जित करके टॉपर बन जाते हैं। अब ऐसे में हमारे मन में सवाल होता है कि आखिर टॉपर्स किस तरह तैयारी करते हैं कि वह कम समय में भी टॉप कर जाते हैं। आखिर क्या सिक्रेट है टॉपर का। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी देंगे कि किस हिसाब से टॉपर्स तैयारी करते हैं और हरियाणा सीईटी टॉपर्स नोट्स डाउनलोड करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा या नहीं।
Haryana CET Toppers Notes Kya Hote Hai ?
अगर आप भी हरियाणा सीईटी परीक्षा को पास करना चाहते हैं और चाहते हैं कि आप भी दूसरे स्टूडेंट की तरह कम समय में बहुत अच्छा हासिल करें ताकि हरियाणा सीईटी की कट ऑफ को क्रैक करने के बाद आप हरियाणा ग्रुप सी एवं ग्रुप डी कि भर्तियों के लिए आवेदन हेतु पात्र हो। तो उसके लिए आपको नोट्स की आवश्यकता होगी।
बहुत स्टूडेंट ऐसे हैं, जो पहली बार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आज तक उन्होंने नोट्स नहीं बनाए। उन्हें यही पता नहीं होता कि आखिरकार नोट्स होता क्या है। देखिए जब भी हम किसी परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो हम परीक्षा की तैयारी के दौरान हर विषय और टॉपिक की तैयारी करने करते हुए कुछ नोट्स बनाते हैं। नोटिस यानी कि हम किसी भी टॉपिक को अपने हाथों से शॉर्ट में उसके कॉन्सेप्ट लिखते हैं और उससे संबंधित महत्वपूर्ण बातें लिखते हैं ।
इसे ही नोटिस कहा जाता है। यह नोट्स परीक्षा के दौरान तैयारी करने में काफी मददगार होते हैं। परीक्षा में मुख्य चीज हम यहां पर मेंशन करते हैं और फिर परीक्षा के दौरान इन नोट्स की ही रिवीजन करते हैं। इससे हम जल्दी रिवीजन कर सकते हैं और कांसेप्ट को बार-बार रिवाइज कर सकते हैं।
जिसके कारण हमारी परीक्षा की तैयारी काफी अच्छी होती है। जो स्टूडेंट पहले हरियाणा सीईटी परीक्षा को पास करके ग्रुप सी एवं ग्रुप डी में भर्ती का चुके हैं और जिन्होंने हरियाणा सीईटी में सबसे अच्छे हासिल किए थे, उनके द्वारा बनाए गए नोट्स को हरियाणा टॉपर्स नोट कहा जाता है
Haryana CET Toppers Notes Kaise Download Kare?
कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं,जो बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं। लेकिन उन्हें अपनी मेहनत का रिजल्ट उस हिसाब से नहीं मिल पाता है । जिस कारण दोबारा परीक्षा देते समय वह काफी ज्यादा घबराते हैं और कुछ स्टूडेंट ऐसे भी हैं , जो पहली बार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। तो अब ऐसे स्टूडेंट यह सोचते हैं कि वह अगर हरियाणा सीईटी टॉपर नोट्स को खरीद ले तो, वह टॉपर्स की तरह अच्छे अंक हासिल कर लेगा और कम समय में अपना सिलेक्शन कर लगा।
बहुत स्टूडेंट ऐसे होते हैं, जो हरियाणा सीईटी टॉपर्स नोट्स डाउनलोड करने का लिंक ढूंढते रहते हैं। अगर आप भी टॉपर्स नोट्स प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम आपको यह कहेंगे टॉपर्स नोट्स आपके लिए कोई फायदे नहीं करने वाला है। ऐसा क्यों चलिए आपको पूरी जानकारी बताते हैं।
CET Haryana Toppers Notes Kaise Banaye
अच्छी हर एक स्टूडेंट का तरीका किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए अलग-अलग होता है। कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं, जो परीक्षा की तैयारी के दौरान नोट्स बनाते हैं और कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं, जिन्हें बुक से तैयारी करना काफी पसंद होता है। कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं, जिनके पढ़ने का तरीका और लिखने का तरीका अलग होता है।
जब आप किसी अन्य स्टूडेंट के नोट्स से तैयारी करेंगे, तो हंड्रेड परसेंट आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं रहेंगे। अगर आप खुद के नोट्स बनाएंगे, खुद के हाथों से नोट्स बनाकर तैयारी करेंगे,तो आप हंड्रेड परसेंट परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।
बहुत स्टूडेंट ऐसे होते हैं, जो अच्छी तैयारी कर सकते हैं। अच्छे नोट्स बना सकते हैं। लेकिन वह किसी दूसरे के बने नोट्स से तैयारी करने की कोशिश करता है और अंत में परीक्षा में फेल हो जाता है या अच्छे अंक हासिल नहीं कर पता है। इसलिए हम आपको सलाह देंगे कि टॉपर्स नोट्स डाउनलोड करने के बजाय आप टॉपर्स की तरह नोट्स खुद बनाएं।
Toppers की तरह नोट्स बनाने के फ़ायदे
चलिए आपको बता देंते हैं, टॉपर्स की तरह अगर आप नोट्स बनाएंगे, तो उसके फायदे क्या होंगे।
देखिए किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए चीजों को याद कर लेना ही काफी नहीं होता है। वह जमाने गए जब चीजों को रट लेने से अच्छे अंक प्राप्त कर लिए जाते थे। आज के समय में जमाना बदल गया है। सभी बोर्ड के द्वारा परीक्षा के पैटर्न में काफी बदलाव किया गया है। पहले जिस परीक्षा में सीधे प्रश्न पूछे जाते थे, अब उन प्रश्नों को घुमा फिरा कर पूछा जाता है।
इस तरीके से प्रश्न पूछा जाएगा कि आपको समझ ही नहीं आएगा कि यह प्रश्न पूछा कहां से गया है। अगर आपने कांसेप्ट को अच्छे से समझा होगा, तो आप परीक्षा में प्रश्न पत्र को सॉल्व कर पाएंगे।इसलिए खुद अपने हाथों से अगर नोट्स बनाएंगे, तो वह समझ भी आएगा और आपके लिए फायदेमंद भी होगा।
नोट्स बनाते समय आपको सबसे पहले तो सभी विषय के अलग-अलग नोट्स बनाने हैं। जब आप नोट्स बनाने लगे, तो चैप्टर वाइज और टॉपिक वाइज आपको नोट्स बनाते चलना है। मान लीजिए कि आपने एक चैप्टर शुरू किया। उस चैप्टर के अंदर जितने भी टॉपिक आते हैं, सब करना होगा।
मान लीजिए आप मैथ्स के नोट्स बना रहे हैं या फिर साइंस के नोट्स बना रहे हैं। तो जिस भी चैप्टर और टॉपिक को आप करेंगे, उसी के आपको नंबर डालकर नोट्स बनाते जाना है। मान लीजिए कोई टॉपिक ऐसा है, जो 2 से 3 पेज में लिखा हुआ है और आपको उसे समझ कर अपने शब्दों में बिल्कुल छोटा करके लिखना है,ताकि जब आप दोबारा इस लिखे हुए शब्दों को पड़े, तो आपको पूरा बुक पढ़ने की आवश्यकता ना हो।
शॉर्ट में लिखे हुए मैटर से आप टॉपिक को पूरा समझ जाए। हर विषय में आपको ऐसे ही टॉपिक वाइज नोट्स बनाते चलना है।
Also Read This –
Haryana CET पास उम्मीदवार की बल्ले-बल्ले: 9000 हर महीने मिलेंगे?
जब आप एक बार टॉपिक वाइज नोट्स बना लेंगे, तो उस टॉपिक और नोट्स को बार-बार रिवाइज करना है। आपको कॉन्सेप्ट और भी ज्यादा समझ में आने लगेगा। बहुत स्टूडेंट ऐसे होते हैं, जो किसी अन्य की नोट्स कॉपी करने की कोशिश करते हैं और फिर अपने तैयारी को जीरो बना लेते हैं । बिल्कुल ऐसा ना करें।
टॉपिक वाइज इंर्पोटेंट चीजों को डायरी में लिखते चले। यदि नोट्स में आप एक कोलम बना ले, जहां पिछले वर्ष में इस टॉपिक से प्रश्न किस तरह से पूछे गए हैं, वह शॉर्ट में लिख दे। तो इससे और फायदा होगा।
आपको यह पता चल जाएगा कि जो नोट्स आपने लिखे हैं, वह बिल्कुल सही है। क्योंकि नोट्स को पढ़कर आप उन प्रश्नों को हल करने के लायक हो जाएंगे। आपको नोट्स बनाते समय कोई भी दिक्कत आ रही है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट भी कर सकते हैं।
इसके अलावा हम आपके लिए एक गुड न्यूज़ भी लेकर आए हैं। हमारी टीम के द्वारा आपके लिए हरियाणा सीईटी के कुछ महत्वपूर्ण नोट्स तैयार किए गए हैं और उसके अलावा हरियाणा सीईटी की बढ़िया तैयारी के लिए आपके लिए प्रश्न भी तैयार किए गए हैं।
जिसमें हमारी टीम के द्वारा पूरी रिसर्च और पिछले वर्ष में पूछे गए परीक्षा पैटर्न को ध्यान रखा गया है। अगर आप भी फ्री में इंटरेस्ट सीरीज को करना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट का विजिट करें और डेली सब्जेक्ट वाइज प्रश्नों को हल करें।
Official Website – Click Here