Haryana CET Reasoning Syllabus: जो भी उम्मीदवार हरियाणा सीईटी में चयन पाना चाहते हैं, उन्हें यह जानकारी तो है ही की हरियाणा सीईटी में चयन पाने के लिए अभी हमें काफी मेहनत करनी होगी । देखा जाए तो कुछ सालों पहले हरियाणा सीईटी के प्रश्नों का लेवल बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं था। अगर आप दो से तीन महीने भी हरियाणा सीईटी की तैयारी कर लेते, तो आपका चयन समझो पक्का ही था। क्योंकि हरियाणा सीईटी को क्वालीफाई ही बहुत कम लोग कर पाते थे।
लेकिन आज का समय बदल चुका है। हरियाणा सीईटी में सिलेबस में भी थोड़ा परिवर्तन किया गया था। जिसके कारण प्रश्न का लेवल भी बढ़ाया गया है। यदि आप हरियाणा सीईटी का आवेदन फॉर्म भर चुके हैं,तो आपको रीजनिंग विषय पर भी ध्यान देना होगा। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देंगे कि हरियाणा सीईटी की रीजनिंग विषय की तैयारी को कैसे आप कम समय में कर सकते हैं और हरियाणा सीईटी रीजनिंग फुल सिलेबस क्या है।
Haryana CET Reasoning Syllabus In Details Check Here
संख्या श्रृंखला
एम्बेडेड आंकड़े
प्रतीकात्मक संख्या सादृश्य
रुझान, चित्र सादृश्य,
समस्या को सुलझाना
भावनात्मक बुद्धि
अंतरिक्ष अभिविन्यास
शब्दार्थ वर्गीकरण
अवलोकन
रिश्ता
अवधारणाओं
वेन डायग्राम
प्रतीकात्मक
संख्या वर्गीकरण
निष्कर्ष निकालना
अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
अंकगणितीय तर्क
शब्दों का भवन
वर्बल व नॉन वर्बल रीज़निंग
प्रतीकात्मक संचालन
चित्रात्मक वर्गीकरण
सिमेंटिक सीरीज
सामाजिक बुद्धिमत्ता
कोडिंग और डिकोडिंग
अन्य उप-विषय आदि।
Haryana CET Reasoning Syllabus Kaise Cover Kare
आपकी जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा सीईटी में जो रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे, वह ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाले हैं । यदि आप सिलेबस को चेक करें, तो सिलेबस में मुख्य 10 चैप्टर ऐसे हैं, यदि आप उन्हें तैयार कर लेते हैं, तो आपको रीजनिंग में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। 10 में से आप एग्जाम में 8 प्रश्न तो सॉल्व कर ही देंगे ।
हरियाणा सीईटी रीजनिंग विषय की तैयारी करने के लिए आपको काफी ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत होती है और इसके अलावा रीजनिंग के प्रश्न को सॉल्व करने के लिए सही मेथड भी पता होना चाहिए । बहुत उम्मीदवार हरियाणा सीईटी की तैयारी करते समय रीजनिंग विषय की तैयारी में फेल हो जाते हैं। क्योंकि वह हिंदी, अंग्रेजी ,गणित जनरल अवेयरनेस और अन्य विषय की तैयारी तो खुद कर लेते हैं,लेकिन रीजनिंग की तैयारी नहीं कर पाते हैं।
रीजनिंग की तैयारी करने के लिए आपको कोचिंग की जरूरत तो होगी ही। क्योंकि रीजनिंग में कुछ चैप्टर ऐसे हैं, जो आप खुद से सॉल्व नहीं कर पाएंगे। उन्हें समझाने के लिए आपको किसी टीचर की आवश्यकता होगी। इसलिए बेहतर तैयारी के लिए आप किसी भी यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं और फ्री में रीजनिंग विषय के चैप्टर वाइज प्रश्नों के कांसेप्ट को समझकर अपनी तैयारी कर सकते हैं।
Haryana CET Reasoning Syllabus कितने दिन में कवर होगा
हरियाणा सीईटी रीजनिंग विषय का सिलेबस अगर हम ध्यान से चेक करें, तो सिलेबस ज्यादा बड़ा नहीं है । हरियाणा सीईटी रीजनिंग सिलेबस अगर आप ध्यान से तैयार करना चाहे, तो 1 महीने में हरियाणा सीईटी रीजनिंग सिलेबस को तैयार कर सकते हैं । कुछ चैप्टर रीजनिंग में ऐसे हैं, जिनको समझने के लिए आपको किसी टीचर की आवश्यकता नहीं है। जब आप खुद प्रश्नों को सॉल्व करेंगे, तो कांसेप्ट क्लियर हो जाएगा।
Also Do It-
यदि आप मन लगाकर एक महीना रीजनिंग विषय की तैयारी करते हैं, तो आप इतनी अच्छी तैयारी कर लेंगे कि आपका रीजनिंग में 10 में से 8 अंक आसानी से आ जाएंगे । लगभग 1 महीना सिलेबस को कवर करने में लगेगा और एक महीना आप रीजनिंग की तैयारी, प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए करें। किसी भी विषय की लगातार एक महीना अगर प्रैक्टिस हो जाए, तो वह काफी ज्यादा आसानी से तैयार हो जाता है और परीक्षा में भी हम कांसेप्ट को नहीं भूलते हैं।
How To Check Haryana CET Reasoning Syllabus
हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दिया कि हरियाणा सीईटी परीक्षा में रीजनिंग विषय के प्रश्न कहां से पूछे जाएंगे। यानी सिलेबस क्या है। अगर आप मन लगाकर एक महीना रीजनिंग के सिलेबस को समझ लेते हैं, तो आपके लिए रीजनिंग विषय बहुत ज्यादा आसान हो जाएगा। बस आप धीरे-धीरे प्रैक्टिस करते रहे। अगर आप हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन के द्वारा जारी किए गए सिलेबस को चेक करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी हरियाणा सीईटी के सिलेबस की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।
हरियाणा सीईटी पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आपको हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और वहां पर दिए गए लिंक के माध्यम से हरियाणा सीईटी रीजनिंग सिलेबस को डाउनलोड करना होगा ।
वहां पर आपको एक पीडीएफ दिखाई देगी। जिसमें सभी विषयों के सिलेबस लिखे हुए होंगे। आप किसी भी विषय का सिलेबस चेक करना है, उस विषय का सिलेबस आप चेक कर सकते हैं। पीडीएफ डाउनलोड करके प्रिंट निकलवा ले और सिलेबस के अनुसार रीजनिंग की तैयारी करें।
हरियाणा CET रीजनिंग विषय की तैयारी करते समय कौन सी गलती से बचें
आपकी जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा सीईटी परीक्षा में रीजनिंग विषय से 10 अंक के प्रश्न पूछे जाने हैं। देखने में आपको रीजनिंग का सिलेबस काफी ज्यादा आसान लगेगा . लेकिन जब आप प्रश्नों को सॉल्व करने बैठोगे, तब आपके दिमाग की कसरत हो जाएगी। हरियाणा सीईटी रीजनिंग विषय की तैयारी करने के लिए आपको अच्छी प्रैक्टिस की जरूरत होगी ।
जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस करेंगे, उतना ज्यादा आपका कांसेप्ट क्लियर होगा। बहुत स्टूडेंट सिलेबस को तो कवर कर लेते हैं और बाद में रिवीजन नहीं करते हैं। वैसे हरियाणा रीजनिंग का सिलेबस तो काफी आसान है। बाद में प्रैक्टिस कर लेंगे और इसी गलती के कारण उम्मीदवार हरियाणा सिटी में एक दो अंक से पीछे रह जाते हैं।
इसीलिए हम आपको यही सजेस्ट करेंगे कि हरियाणा सीईटी रीजनिंग के सिलेबस को कवर करने के साथ प्रैक्टिस जरूर करें ताकि आप अच्छे अंक प्राप्त कर सके।
Official Website – Click Here