Haryana CET Reasoning Preparation कैसे करें? जानें पूरी जानकारी

Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

Haryana CET Reasoning Preparation: हरियाणा सीईटी परीक्षा में अगर आपको काफी अच्छे अंक प्राप्त करने हैं, तो आपको हर विषय की तैयारी ऐसे करनी होगी कि प्रश्न पत्र में जो परीक्षा में आपसे प्रश्न पूछा जाए, तो आप फटाफट से प्रश्नों को सॉल्व कर सके। हमारी टीम के द्वारा आपको हर विषय की तैयारी करने के बारे में टिप्स बताए जा रहे हैं। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको रीजनिंग विषय के बारे में बताएंगे ।

रीजनिंग एक ऐसा विषय है, जो हमने अपने स्कूल की पढ़ाई में कभी पढा नहीं होता है। इसलिए यह विषय काफी अलग होता है। अक्सर रिजनिंग की तैयारी करते समय उम्मीदवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह डिटेल में जानकारी देंगे की रीजनिंग विषय की तैयारी आपको किस प्रकार से करनी है और कैसे आप प्रश्नों को अटेम्प्ट करें ताकि परीक्षा में आप बेहतर अंक प्राप्त कर सके।

Haryana CET Reasoning Preparation कैसे करें?

हरियाणा सीईटी परीक्षा में रीजनिंग विषय से भी 10 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए इस विषय की तैयारी करना भी आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी है। चलिए स्टेप बाय स्टेप हरियाणा सीईटी रीजनिंग प्रिपरेशन टिप्स के बारे में हम जानकारी प्राप्त कर लेते हैं‌.

रीजनिंग विषय की तैयारी करने से पहले आपको सबसे पहले रीजनिंग विषय को समझना होगा। रीजनिंग विषय हमारे लिए काफी नया विषय होता है। क्योंकि अक्सर दसवीं और बारहवीं कक्षा तक रीजनिंग विषय के बारे में हमने पढ़ाई की ही नहीं होती है।

देखा जाए तो दूसरे विषय जैसे की अंग्रेजी, हिंदी, जीके और अन्य विषय हम बचपन से पढ़ते हैं‌ इसलिए हमें उनके बारे में थोड़ी-थोड़ी जानकारी होती है। रीजनिंग विषय काफी अलग है। इसलिए उम्मीदवारों को तैयारी करते हुए दिक्कत आती है।

इसलिए जब आप रीजनिंग विषय की तैयारी करना शुरू करें, तो सबसे पहले आपको रीजनिंग विषय के सिलेबस को पढ़ना होगा‌। अगर आप किसी भी विषय की तैयारी कर रहे है, तो सिलेबस को जानना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।

कुछ उम्मीदवार रीजनिंग विषय की तैयारी करने से पहले सिलेबस को बिल्कुल भी नहीं पढ़ते हैं और फिर बाद में रीजनिंग की तैयारी नहीं कर पाते। इसलिए आप सबसे पहले रीजनिंग के सिलेबस को देखें कि किस चैप्टर में कौन-कौन से टॉपिक दिए गए हैं।

रीजनिंग विषय के सिलेबस और टॉपिक को देखने के बाद आपको अब यह डिसाइड करना होगा कि हर विषय की तैयारी आपको कैसे करनी है. रीजनिंग विषय आपके लिए नया है। इसलिए आपको कोचिंग की आवश्यकता तो होगी ही। आप अन्य विषय की तैयारी जी कोचिंग सेंटर से करें ।

वहां आपको रीजनिंग विषय की तैयारी भी करवाई जाएगी ‌ यदि आप सेल्फ स्टडी कर रहे हैं, तो आप युटुब ऑनलाइन कोर्स खरीद कर भी रीजनिंग की तैयारी कर सकते हैं या फिर यूट्यूब पर फ्री वीडियो को देखकर भी रीजनिंग सीख सकते हैं।

Also Read this

Haryana CET Score Card Download कैसे करें, जाने सीईटी सर्टिफिकेट से संबंधित जरूरी बातें

टॉपिक वाइज, चैप्टर वाइज आपको रीजनिंग विषय को करना होगा. जैसे-जैसे आप एक टॉपिक को करते जाएं तो उसके बाद आपको उसकी प्रैक्टिस भी करनी होगी। जिस प्रकार आप अन्य विषय की तैयारी करेंगे इसी प्रकार रीजनिंग की तैयारी भी आपको करनी होगी और चैप्टर या एक टॉपिक होने के बाद उसके मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन भी आपको सॉल्व करने होंगे‌।

बहुत उम्मीदवार ऐसे होते हैं, जो रीजनिंग विषय के सिलेबस को तो कवर लेते हैं। लेकिन मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन अटेम्प्ट नहीं करते हैं। जिसके कारण वह रीजनिंग के कांसेप्ट को भूल जाते हैं। रीजनिंग मैथ की तरह ही होता है। अगर आप इसकी प्रैक्टिस नहीं करेंगे तो आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल नहीं कर सकते। क्योंकि रीजनिंग को आप याद नहीं कर सकते हैं। रीजनिंग को जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस करेंगे उतना ज्यादा आपकी पकड़ मजबूत होगी।

आपको पहले तो टॉपिक वाइज प्रश्नों को हल करना है और उसके बाद चैप्टर वाइज प्रश्नों को हल करना है । क्योंकि एक चैप्टर में आपके पास कई सारे इंपॉर्टेंट टॉपिक हो सकते हैं। प्रश्नों को सॉल्व करने के बाद आपको पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को भी सॉल्व करना होगा ।

अक्सर पिछले प्रश्न पत्र में जो भी रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं, वह रिपीट हो सकते हैं। अक्सर हरियाणा सीईटी की परीक्षा में यह चीज देखी गई है। रीजनिंग के प्रश्न को पूछे जाने का तरीका पैटर्न सिमिलर देखा गया है। इसलिए यदि आप रीजनिंग में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र रीजनिंग के जो भी प्रश्न पूछे गए हैं, उनकी प्रेक्टिस आपको जरूर करनी है।

जब आप सिलेबस को कर लेंगे तो बस आपको लगातार प्रैक्टिस करनी होगी। अगर आप एक दिन में 30 मिनट भी रीजनिंग विषय की तैयारी करेंगे तो वह काफी होगा। क्योंकि रीजनिंग विषय की पैटर्न को अगर आप एक बार समझ लेंगे, तो आसानी से हर क्वेश्चन को हल कर सकते हैं। लेकिन प्रेक्टिस सबसे ज्यादा जरूरी होती है।

रीजनिंग विषय के लिए कौन सी बुक ले

देखिए आज के समय में हर स्टूडेंट परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोचिंग ले रहा है और कोचिंग इंस्टिट्यूट के द्वारा अपने नाम से कई प्रकार की पुस्तक भी बनाई गई है। बहुत कोचिंग सेंटर ऐसे हैं जो अपनी पुस्तक तैयारी करने के लिए देते हैं। क्योंकि उन पुस्तकों को एक्सपर्ट टीम के द्वारा तैयार किया जाता है ‌।

अगर आप मार्केट से कोई भी पुस्तक खरीदनी हैं तो उसमें गलतियां आपको मिल सकती है और हरियाणा सीईटी के लिए आपको ज्यादा हार्ड लेवल की रीजनिंग की तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसलिए कोचिंग सेंटर में आपको जो भी कोई नोटस या बुक दी जाएंगी, आप उनसे काम चला सकते हैं।

बस एक बार आपको तरीका समझना होगा की रीजनिंग के प्रश्न को सॉल्व कैसे करते हैं। अगर आप तरीका समझ लेते हैं, तो फिर आपको प्रेक्टिस करने के लिए बुक लेनी होगी। रीजनिंग में कॉन्सेप्ट इतनी ज्यादा बड़े नहीं होते हैं। आप कोई भी बेसिक रीजनिंग की किताब ले सकते हैं और उसमें हरियाणा सीईटी सिलेबस में रीजनिंग का जो सिलेबस दिया है, उसे सिलेबस को कवर करें और मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन को करते रहें।

रीजनिंग विषय की तैयारी करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए

रीजनिंग विषय की तैयारी के दौरान बहुत स्टूडेंट कुछ गलतियां कर देते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ऐसी गलतियों के बारे में बता रहे हैं जो आपको बिल्कुल भी नहीं करनी है।

हरियाणा सीईटी का रिजनिंग का जो विषय है, उसमें आपको इजी टू मॉडरेट लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे। कुछ प्रश्न ऐसे होंगे जो काफी मुश्किल होंगे। वहीं कुछ प्रश्न ऐसे भी होंगे, जो आसान होंगे जब आप हरियाणा सीईटी सिलेबस की तैयारी कर रहे है तो आप चैप्टर वाइज और टॉपिक वाइज कांसेप्ट को समझे। इससे आपके लिए रीजनिंग विषय को समझना आसान होगा।

बहुत स्टूडेंट ऐसे होते हैं, जो अंतिम समय में रीजनिंग विषय की तैयारी करने का प्लान बनाते हैं और इसी गलती के कारण विषय को समझ नहीं पाते हैं। जैसे कि हमने आपको पहले भी बताया 12वीं तक की कक्षा में हमने पढ़ा नहीं होता है. इसलिए हमें इसको पहले ही प्रिपेयर करना होगा .

बहुत स्टूडेंट अंतिम समय में रीजनिंग विषय की तैयारी करने बैठते हैं और उन्हें बाद में ना तो कॉन्सेप्ट समझ आता है और ना ही वह ढंग से प्रैक्टिस कर पाते हैं‌। फिर बाद में परीक्षा में चेंज होने से रह जाते हैं। इसलिए आप रीजनिंग विषय की तैयारी सबसे पहले जो विषय की तैयारी कर रहे हैं उसके साथ-साथ करें।

रीजनिंग विषय का जब हम कॉन्सेप्ट समझते हैं, तो कॉन्सेप्ट इजी लगता है । लेकिन जब प्रश्नों को सॉल्व करने बैठते हैं, तो हमें समस्या का सामना करना पड़ता है। क्योंकि रीजनिंग विषय में एक प्रश्न को सॉल्व करने का एक पैटर्न नहीं बल्कि कई पैटर्न होते हैं। जितना ज्यादा आप रिजनिंग के प्रश्न को सॉल्व करेंगे ,उतना ज्यादा आपकी प्रैक्टिस हो जाएगी। रीजनिंग की तैयारी अच्छी करने के लिए आपको काफी ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत होती है। जिस प्रकार आप मैथ विषय में प्रश्नों को हल करके प्रैक्टिस करते हैं।

कुछ स्टूडेंट रीजनिंग के कांसेप्ट को रटने की कोशिश करते हैं और यही गलती जिसके कारण उन्हें काफी बड़ी समस्या होती है। रिजनिंग विषय को आप ध्यान से समझने की कोशिश करें। तभी आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे।

इस पोस्ट के माध्यम से  हमने आपको यह जानकारी दी है की रीजनिंग विषय की तैयारी आपको किस प्रकार से करनी है। रीजनिंग विषय की तैयारी करते समय किन बातों का आपको ध्यान रखना होगा । उम्मीद करते हैं कि आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ आ गई है।

Official Website- Click Here