Haryana CET English Preparation Tips: 10 में से 10 अंक हासिल करें

Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

Haryana CET English  Preparation Tips: जब हम प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो हमारे मन में सबसे पहला सवाल यह आता है कि कौन-कौन से ऐसे टोपिक हैं, जिनसे हमारी  परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे। वैसे तो हर उम्मीदवार का तैयारी करने का तरीका अलग होता है और हर उम्मीदवार को अलग-अलग विषयों से थोड़ा डर लगता है। लेकिन इंग्लिश विषय ऐसा है, जो अधिकतम बच्चों को टफ लगता है। क्योंकि अंग्रेजी विषय के बारे में बचपन से ही हमें डरा दिया जाता है।

जिसके कारण बहुत उम्मीदवार कंपटीशन लेवल पर पहुंचकर भी इंग्लिश विषय को पढ़ने से डरते हैं। हरियाणा सीईटी परीक्षा में 10 अंक के इंग्लिश से प्रश्न पूछे जाएंगे। हमारी परीक्षा के लिए एक-एक अंक जरूरी है। इसलिए हमें इंग्लिश की तैयारी बेहतर तरीके से करनी होगी, ताकि इंग्लिश के कारण कहीं, हम हरियाणा सीईटी की कट ऑफ को पार करने में पीछे ना रह जाएं। चलिए इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं।

Haryana CET English Preparation Kaise Kare

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी देने वाले हैं कि हरियाणा सीईटी इंग्लिश विषय की तैयारी आपको कैसे करनी है। किसी भी विषय की तैयारी करना आसान नहीं होता है, चाहे विषय कोई भी हो। अगर आप सही तरीके से तैयारी नहीं करेंगे, तो आप अच्छे अंक हासिल नहीं कर पाएंगे।
हरियाणा सीईटी की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको अपना सिलेबस चेक करना होगा। बहुत उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जो इंग्लिश का सिलेबस चेक करना तो दूर की बात, इंग्लिश की तैयारी ही नहीं करते हैं। क्योंकि वह तैयारी करने से पहले ही डर जाते हैं। आपको ऐसा नहीं करना है।

आधिकारिक वेबसाइट से आपको नोटिफिकेशन की पीडीएफ डाउनलोड कर लेनी है और एक-एक करके सिलेबस को चेक करना है। सिलेबस में कौन-सा टॉपिक दिया है और कौन सा टॉपिक नहीं दिया, यह भी आपको पता होना चाहिए। जो टॉपिक सिलेबस में नहीं है, उसकी तैयारी आपको नहीं करनी है।

सिलेबस एवं टॉपिक को समझने के पश्चात आपको ऐसी बुक का चयन करना होगा, जहां से आप अपनी शुरू से तैयारी कर सके। अगर आप की इंग्लिश अच्छी है और आपका कांसेप्ट क्लियर है, तो आप सीधा प्रैक्टिस सेट लगाए।

आप चैप्टर वाइज या टॉपिक वाइज प्रैक्टिस सेट से मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन की प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप का इंग्लिश विषय काफी कमजोर है,आपको हर एक कांसेप्ट को पढ़ना होगा।

कांसेप्ट को समझने के लिए आपके पास दो तरीके है या तो आप किसी टीचर की सहायता ले सकते हैं। या कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं या फिर आप सेल्फ स्टडी कर सकते हैं‌। हम आपको सलाह देंगे कि आप अपने बजट व चॉइस के हिसाब से दोनों में से एक मेथड चुने।

पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग के माध्यम से सिलेबस को कवर कर ले। जैसे ही टॉपिक वाइज या चैप्टर वाइज सिलेबस होता रहेगा, आपको अपने टॉपिक या कांसेप्ट को ओर ज्यादा समझने के लिए साथ-साथ प्रैक्टिस भी करनी होगी।

Also Read this –

Haryana CET 2025 में किन विषयों की तैयारी में दे ज्यादा समय?

मान लीजिए आपने पास्ट टेंस को पढ़ा। अब आप फ्यूचर टेंस को पढ़ने वाले हैं, तो आपको जो पास्ट टेंस कर चुके है, उनके टॉपिक वाइज प्रश्नों को हल करें। इस तरह से कुछ प्रश्न सॉल्व करने से आपके दिमाग में कॉन्सेप्ट सेट हो जाएगा।

इसके बाद जब आप प्रेजेंट टेंस करेंगे, तो आप प्रेजेंट टेंस के भी ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न करें। टॉपिक वाइज करने के बाद चैप्टर वाइज और फिर उसके बाद पूरे सिलेबस के प्रैक्टिस सेट करें ।

लेकिन आपको प्रेक्टिस सेट करते हुए एक चीज का ध्यान रखना होगा। कुछ चैप्टर करने के बाद,पूरे सिलेबस का प्रैक्टिस सेट हल करने लगते है। जिसके कारण उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है। क्योंकि जो चैप्टर आपने किए ही नहीं, उसके प्रश्नों को आप कैसे हल कर दोगे।

आधी अधूरी तैयारी में अगर आप प्रैक्टिस सेट करने बैठोगे, तो आपका कॉन्फिडेंस डाउन हो जाएगा। जब आप पूरा सिलेबस कर चुके हो और टॉपिक वाइज प्रैक्टिस भी हो चुकी हो, उसके बाद आप फुल फ्लेज प्रैक्टिस सेट को ज्वाइन करें।

याद रखें, इंग्लिश की तैयारी में आपको चैप्टर वाइज नोट्स जरूर बनाने है। अगर आप अपने हाथ से नोट्स बनाएंगे, तो ज्यादा अच्छा रहेगा। इन नोट्स से आप अंतिम समय में परीक्षा से पहले इंपॉर्टेंट चीजों को याद रखने के लिए रिवीजन करें।

इंग्लिश की तैयारी करते समय इन गलतियों से बचें

बहुत उम्मीदवार ऐसे है, जो अंग्रेजी विषय की तैयारी कर लेते हैं। बट अंग्रेजी विषय में पीछे रह जाते हैं । क्योंकि वह कुछ गलतियां कर लेते हैं। चलिए हमें किन गलतियों से बचना चाहिए, यह जान लेते हैं। हम आपको सलाह देंगे की जब आप सिलेबस को अच्छे से समझ ले की किस चैप्टर से और कौन से टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे, तो आप  किसी भी एक बुक से तैयारी करें।

अगर आप बार-बार अपने नोट्स या आप बुक को बदलेंगे, तो आपके सामने समस्या होगी। यदि आप कहीं से कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं, तो अंग्रेजी की तैयारी के लिए आपके टीचर के द्वारा दिए गए नोट्स ही बार-बार रिवीजन करें। जैसे ही एक टॉपिक खत्म हो जाए, तो दूसरे टॉपिक को जब शुरू कर रहे हो, तो पहले टॉपिक की भी साथ-साथ प्रैक्टिस करते रहें।

बहुत स्टूडेंट ऐसे हैं, जो टॉपिक कर लेते हैं। एक टॉपिक कवर करने के बाद दूसरा टॉपिक, फिर तीसरा टॉपिक ऐसे पूरा सिलेबस खत्म कर देते हैं। लेकिन कोई भी प्रेक्टिस नहीं करते हैं और इसी गलती के कारण वह परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला पाते।

हम आपसे यही कहना चाहेंगे, यदि आप टॉपिक वाइज प्रश्नों को हल करेंगे, तो आपकी तैयारी काफी अच्छी हो जाएगी।
बहुत स्टूडेंट ऐसे होते हैं, जो पिछले वर्षों को सॉल्व नहीं करते हैं।  जिसके कारण वह परीक्षा में बहुत अच्छे अंक हासिल नहीं कर पाते। क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता है कि पिछले वर्ष किस प्रकार के प्रश्न अंग्रेजी विषय से पूछे गए थे।

अगर आप पहले ही अंग्रेजी विषय का सिलेबस करने के बाद प्रीवियस ईयर के प्रश्न पत्र सॉल्व कर लेंगे, तो आपकी तैयारी अच्छी हो जाएगी। क्योंकि आप परीक्षा पैटर्न के आधार को जान जाएंगे और उस हिसाब से फिर परीक्षा को अटेम्प्ट करेंगे।

Best Book For Haryana CET English Subject

किसी भी विषय में अगर हमें अच्छे अंक प्राप्त करने हैं, तो उसकी तैयारी के लिए बुक भी अच्छी होनी चाहिए। बहुत स्टूडेंट ऐसे होते हैं, जो तैयारी जी जान लगाकर करना चाहते हैं। लेकिन बुक का चुनाव करते समय बहुत बड़ी गलती कर देते हैं । ऐसी बुक से पढ़ाई करना शुरू करते हैं, जिसमें कांसेप्ट क्लियर नहीं होता है और जानकारी आदि अधूरी लिखी होती है।

अगर आप इंग्लिश विषय के लिए कोई बुक ढूंढ रहे है, तो आप आरएस अग्रवाल की बुक से तैयारी कर सकते हैं। यदि आप का बेसिक बिल्कुल कमजोर है, तो आप पहले दसवीं कक्षा तक की इंग्लिश ग्रामर को करें। आप एनसीईआरटी की इंग्लिश ग्रामर से तैयारी करें।

अगर आप किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट से कोचिंग ले रहे हैं, तो फिर आपको घबराने की जरूरत नहीं है। जो कोचिंग संस्थान में आपको नोट्स दिए जाएंगे, आप उस नोटिस से तैयारी करें।
जब आप अच्छे से हर एक कांसेप्ट को सिलेबस वाइज कर लेंगे, तो उसके बाद आप किसी भी प्रैक्टिस सेट से प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसके अलावा आपको प्रेक्टिस करने के लिए अंग्रेजी विषय के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करना ना भूले।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है कि हरियाणा सीईटी अंग्रेजी विषय की तैयारी आपको किस प्रकार से करनी होगी और तैयारी के दौरान आखिर वह कौन सी गलती है, जो अक्सर स्टूडेंट करते हैं ।

उम्मीद करते हैं कि आप यह गलतियां नहीं करेंगे और आप अच्छे से तैयारी करके सीईटी परीक्षा के बाद ग्रुप सी या ग्रुप डी भर्ती में अपना चयन प्राप्त कर लेंगे।

Haryana CET English Topic Wise MCQ

जो भी उम्मीदवार अंग्रेजी विषय के टॉपिक वाइज प्रश्नों को हल करना चाहता है, तो वह हमारी वेबसाइट सीईटी हरियाणा का विजिट कर सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता‌ दे की हमारी टीम के द्वारा हरियाणा सीईटी के हर विषय के प्रश्न को तैयार किया जा रहा है। यह प्रश्न हरियाणा सीईटी प्रीवियस ईयर प्रश्नों पर आधारित होंगे। हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि अगर आप हमारे द्वारा शुरू किए गए टेस्ट सीरीज से प्रश्न करेंगे, तो आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे। क्योंकि एक्सपर्ट टीम के द्वारा ही प्रश्न को तैयार किया गया है और प्रश्नों का आधार पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को रखा गया है। ताकि उसी हिसाब से पैटर्न पर आपसे प्रश्न पूछे जाएं और आपकी कॉन्सेप्ट क्लियर होने के साथ-साथ अच्छी प्रैक्टिस भी हो सके।

Official Website – Click Here