CET Haryana Math Preparation ऐसे करेंगे, तो आएंगे पूरे नंबर

Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

CET Haryana Math Preparation: देखा जाए, तो जब कोई भी कॉम्पिटेटिव एक्जाम का आयोजन करवाया जाता है, तो उम्मीदवारों के लिए सभी विषय की तैयारी सही तरीके से करना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि परीक्षा में हर एक नंबर आपका चयन को डिसाइड कर सकता है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा हरियाणा सीईटी परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की जा चुकी है।

अब उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं‌। लेकिन परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले गणित विषय पर हमें गौर करना होगा। गणित विषय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण विषय में से एक है। इसलिए इसकी तैयारी काफी सही तरीके से करनी चाहिए । तभी जाकर हरियाणा सीईटी की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर पाएंगे। चलिए इस पोस्ट के माध्यम से जान लेते हैं कि सीईटी हरियाणा प्रिपरेशन आपको किस प्रकार से करनी है।

CET Haryana Math Preparation Is Important?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की हरियाणा सीईटी परीक्षा में हरियाणा सामान्य ज्ञान, जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी, हिंदी, साइंस, रीजनिंग और अन्य विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे‌। अब हर विषय के से अलग-अलग क्वेश्चन अलग-अलग अंक के प्रश्न पूछे जाने वाले हैं। अगर मैंथ की बात करें, तो मैथ से लगभग 15 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो की 15 अंक के होंगे।

अगर आप मैथ की प्रिपरेशन सही तरीके से नहीं करेंगे, तो चयन से पीछे रह सकते हैं। क्योंकि हरियाणा सीईटी परीक्षा में मैथ का सिलेबस काफी अच्छा खासा निर्धारित किया गया है और मैथ एक ऐसा विषय है, जिसे आपको शुरू से ही तैयार करना होगा। क्योंकि अंत में आप इसे तैयार नहीं कर सकते हैं ।

मैथ में प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है। कॉन्सेप्ट क्लीयर करने के बाद हमें प्रैक्टिस करनी होती है। अगर हम प्रेक्टिस नहीं करेंगे, तो एग्जाम में क्वेश्चन सॉल्व नहीं कर पाएंगे‌। इसीलिए मैथ की तैयारी करना बेहद जरूरी है। चलिए जान लेते हैं कि हरियाणा सीईटी प्रिपरेशन में मैथ की तैयारी कैसे करनी है।

Also Read this –

Haryana CET 2025 में किन विषयों की तैयारी में दे ज्यादा समय?

CET Haryana Math Preparation Tips

यदि आपको हरियाणा सीईटी के गणित विषय में अच्छे अंक हासिल करने हैं, तो नीचे बता जा रहे टिप्स को फॉलो करें। अगर आप हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करते हैं, तो आप हरियाणा सीईटी मैथ विषय में काफी अंक अच्छे अंक हासिल कर लेंगे।

Check Syllabus

हरियाणा सीईटी गणित विषय काफी महत्वपूर्ण विषय है। इसीलिए सबसे पहले आपको गणित विषय का पूरा सिलेबस अच्छे से चेक करना है। क्योंकि सिलेबस में आपको यह बताया गया है कि आपको कौन-कौन से टॉपिक पर कवर करने हैं। जो भी टॉपिक आपको बताए जा रहे हैं, उन सभी टॉपिक को आपको कवर करना होगा।

आप या तो सिलेबस को प्रिंट निकलवा सकते हैं या फिर आप एक नोटबुक में सिलेबस को नोट करें और समझे कि किसी चैप्टर से कौन से टॉपिक पूछे जाएंगे। उन टॉपिक या चैप्टर की आपको तैयारी करनी है।

कुछ स्टूडेंट कोई भी कॉम्पिटेटिव बुक ले आते हैं और उसमें से तैयारी शुरू कर देते हैं। यह नहीं देखते की इस टॉपिक से प्रश्न पूछे भी जाएंगे या नहीं । तो पहले टॉपिक को डिसाइड करें। कौन-कौन से प्रश्न , किस टॉपिक से पूछे जा रहे हैं। मतलब किन-किन टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे‌। फिर आपको उन्हीं टॉपिक की तैयारी करनी होगी।

Chapter Wise Preparation

आपने अब तक अपने स्कूल टाइम में या कॉलेज में मैथ तो पढ़ाई होगा। लेकिन Government Job एक्जाम में मैथ प्रिपरेशन करने का तरीका थोड़ा अलग होता है। आपको चैप्टर वाइज मैथ की प्रिपरेशन शुरू करनी होगी और जो भी चैप्टर आपको पहले आता है, आप उसे एक बार रिवाइज करके खत्म कर सकते हैं ताकि इससे आपका मनोबल और बढ़ जाए।

जो चैप्टर आपने पहले कभी भी नहीं किए हैं या फिर आपको नहीं आते हैं, ऐसे टॉपिक की तैयारी पर आपको जोर देना होगा । जो टॉपिक महत्वपूर्ण है। और पहले आपने उनके प्रश्न सॉल्व नहीं किया, तो ऐसे टॉपिक को आपको अच्छे से समझना होगा। अच्छे से कांसेप्ट क्लियर करना होगा । तभी आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर पाएंगे।

Concept Revision

कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं, जो किसी टॉपिक या चैप्टर को एक बार तैयार करने के बाद छोड़ देते हैं। उसकी रिवीजन नहीं करते हैं और ना ही प्रेक्टिस करते हैं और यही गलती है, जब वह परीक्षा में प्रश्न सॉल्व करने बैठते हैं, तो वह प्रश्नों को सॉल्व नहीं कर पाते हैं। क्योंकि उन्होंने कॉन्सेप्ट की रिवीजन ही नहीं की है।

अगर आप हरियाणा सीईटी में एक्शन लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले हरियाणा सीईटी के सभी कंसेप्ट को क्लियर करना होगा और जब कॉन्सेप्ट आप क्लियर कर रहे हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं कि जैसे आपने एक कॉन्सेप्ट किया और दूसरे कांसेप्ट को कर रहे हैं, तो आपको पिछले वाले कॉन्सेप्ट की रिवीजन करनी होगी।

अगर आप नए कांसेप्ट के साथ पिछले कॉन्सेप्ट की भी दिन में समय निकालकर 10 से 15 मिनट में रिवीजन कर लेंगे, तो आप कभी भी मैथ के कांसेप्ट को नहीं भूल सकते।

Practice

जब आपने सिलेबस के अनुसार टॉपिक का मिलान किया और धीरे-धीरे आपने सभी टॉपिक कर लिए, तो अब आपको प्रेक्टिस की भी काफी ज्यादा जरूरत होगी। अब दो तरीके से मैथ की प्रैक्टिस कर सकते हैं। सबसे पहला तरीका तो यह है कि जब आप एक टॉपिक खत्म कर ले, तो दूसरे टॉपिक को जैसे आप शुरू करते हैं, तो उसके साथ-साथ आप 10 से 15 मिनट निकाल कर पुराने टॉपिक की रिवीजन कर सकते हैं।

उस टॉपिक से रिलेटेड प्रैक्टिस सेट सॉल्व कर सकते हैं। इससे आपका कॉन्सेप्ट भी तैयार होता रहेगा और आपकी प्रैक्टिस भी होती रहेगी। दूसरा प्रैक्टिस का तरीका यह है कि जब आप मैथ का पूरा सिलेबस खत्म कर ले, तो आपको पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को सॉल्व करना जरूरी है।

पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को सॉल्व करने के बाद आपको बाजार से कोई प्रैक्टिस सेट खरीद कर लाना है और उस प्रैक्टिस सेट से भी प्रश्नों को हल करना है । अगर आप समय लिमिट लगाकर प्रैक्टिस करेंगे, तो ज्यादा अच्छा होगा ।

मान लीजिए आप प्रैक्टिस सेट में मैथ के 15 प्रश्न को सॉल्व कर रहे हैं । तो आपको 15 मिनट का अलार्म लगाना चाहिए और इस समय के भीतर इन प्रश्नों को सॉल्व करना चाहिए। ऐसे जब आपका पेपर होगा, तो ओरिजिनल पेपर में आप टाइम लिमिट के अंदर अंदर कम टाइम लिमिट में सॉल्व कर देंगे।

Short Cut Method

कंपटीशन कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए मैथ की तैयारी तो बहुत स्टूडेंट करते हैं। लेकिन सभी स्टूडेंट अच्छे अंक नहीं ला पाते हैं। क्योंकि सबसे बड़ा रीजन यह होता है कि वह अपने गणित विषय की तैयारी ऐसे करते हैं, जैसे स्कूल या कॉलेज में मैथ की प्रिपरेशन किया करते थे।

उसी हिसाब से लंबे-लंबे कांसेप्ट को फॉलो करके मैथ की तैयारी करते हैं और यही वजह है की परीक्षा में फेल हो जाते हैं। दरअसल कॉम्पिटेटिव एक्जाम में हमें अपने मैथ के प्रश्नों को इस हिसाब से सॉल्व करना होता है ताकि आप कम समय में उसे सॉल्व कर सके।

इसीलिए आपको शॉर्टकट मेथड पता होना चाहिए। बहुत सारे स्टूडेंट शॉर्टकट मेथड के हिसाब से तैयारी नहीं करते हैं और फिर बाद में उन्हें पछताना पड़ता है। क्योंकि समय सीमा के अंदर वह सॉल्व नहीं कर पाते हैं।

इसलिए हम आपको सलाह देंगे कि जब भी आप मैथ की तैयारी करें, तो पहले कांसेप्ट को क्लियर करें। फिर उसका शॉर्टकट मेथड जरूर तैयार कर ले। आप अगर आप कहीं से गणित विषय की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको कॉम्पिटेटिव एक्जाम के टीचर्स शॉर्टकट मेथड से ही तैयारी करवाएंगे।

अगर आप खुद तैयारी कर रहे हैं, तो आपको शॉर्टकट मेथड पता नहीं होंगे। आज के समय में बहुत सारी बुक भी आ रही है, जिसमें आपको शॉर्टकट मेथड से प्रश्नों को हल करना सिखाया जाता है। तो इसीलिए मैथ की तैयारी करते समय शॉर्टकट मेथड को करना ना भूले।

Check Last Year’s Questions

देखिए आपको यह चीज जानना जरूरी है कि कोई भी परीक्षा अगर होती है, तो उसमें प्रश्न पूछने का पैटर्न होता है। सभी में अलग-अलग पैटर्न होता है और परीक्षा के लेवल के आधार से ही प्रश्नों को पूछा जाता है। हरियाणा सीईटी परीक्षा को क्वालीफाई करने से पहले आपको पैटर्न को समझना होगा।

पैटर्न को समझने के लिए जब आप पिछले सालों के प्रश्न पत्र देखेंगे, तो आपको एक चीज नजर आएगी कि पिछले सालों में बहुत सारे टॉपिक ऐसे हैं,जिनसे प्रश्न पूछे ही जा रहे हैं । हमेशा उनसे प्रश्न पूछे जाते हैं।

अगर आप पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र का एनालिसिस करेंगे, तो आपकी कम से कम 50 से 60% तैयारी इस आधार पर आपकी पक्की हो जाएगी, कीकिसी चैप्टर से प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इसीलिए आपको पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र का एनालिसिस एक बार जरूर करना होगा। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र का एनालिसिस करें और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र के आधार पर आप अपनी तैयारी को अच्छा करें।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है कि हरियाणा सीईटी की गणित विषय की तैयारी आपको किस प्रकार से करनी है। उम्मीद करते हैं कि आपको पूरा समझ में आ गया होगा। हम यकीन के साथ कह सकते हैं , यदि आप हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करके गणित की प्रिपरेशन करेंगे, तो आप इस परीक्षा मे काफी अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।

गणित में चैप्टर वाइज कॉन्सेप्ट करने के अलावा प्रैक्टिस की बहुत ज्यादा जरूरी होती है या यू कहे की सबसे ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत आपको मैथ विषय में ही पढ़ने वाली है। इसीलिए शुरू से ही गणित विषय की तैयारी पर फोकस करें और अच्छे से तैयारी करें ताकि आप इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकें।

Offical Website – Click Here