CET General Awerance Syllabus: हरियाणा सीईटी 2025 की परीक्षा की तैयारी जिन भी उम्मीदवारों के द्वारा की जा रही है, वह जनरल अवेयरनेस की तैयारी करते समय काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। क्योंकि जनरल अवेयरनेस में भारत के इतिहास, भूगोल और अन्य कई सारे महत्वपूर्ण टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं। जनरल अवेयरनेस एक ऐसा विषय है, जिसका कोई सार नहीं है। यानी कि इस विषय से आप को कहीं से भी कोई भी प्रश्न पूछा जा सकता है। लेकिन जो भी प्रश्न पूछा जाएगा,वह आपके सिलेबस से ही संबंधित होगा। वैसे तो जनरल अवेयरनेस की तैयारी करने के लिए आपको मार्केट में बहुत सारी किताबें मिल जाएंगी।
इन किताबों के माध्यम से आप जनरल अवेयरनेस की तैयारी को करेंगे, तो काफी मुश्किल होगी। क्योंकि हरियाणा सीईटी में जनरल अवेयरनेस से 10 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसीलिए आपको उन्ही टॉपिक को कवर करना चाहिए। जहां से प्रश्न आने की पूरी संभावना है। चलिए हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से सीईटी हरियाणा जनरल अवेयरनेस सिलेबस के संबंध में पूरी जानकारी देते हैं। जानेंगे कि सिलेबस को कवर करने में कितना समय लगेगा और कहां से आप पूरा सिलेबस चेक कर सकते हैं।
CET General Awerance Syllabus Full Details Hindi
भारत: इतिहास
भूगोल
अर्थशास्त्र
संस्कृति, सामान्य नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान
भारत और उसके पड़ोसी देशों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समसामयिक मामले
खेल, पुरस्कार और सम्मान
वर्ष के महत्वपूर्ण दिन
CET General Awerance Syllabus कैसे तैयार करें
हरियाणा सीईटी जनरल अवेयरनेस एक ऐसा विषय है, जिसमें बहुत ज्यादा टॉपिक शामिल है और टॉपिक भी काफी बड़े है ही। इसके अलावा सीईटी जनरल अवेयरनेस भी काफी बड़ा है। यानी की कहीं से भी कोई प्रश्न पूछा जा सकता है। इतिहास, भूगोल और समसामयिक घटना की तैयारी करना बहुत ज्यादा जरूरी बन जाता है।
हरियाणा सीईटी के लिए जनरल अवेयरनेस की तैयारी करने के लिए आपको लिमिटेड नोटस का उपयोग करना चाहिए । देखा जाए तो सिलेबस ज्यादा बड़ा होने के कारण, आप जनरल अवेयरनेस के सिलेबस को 3 महीने में भी कवर नहीं कर सकते हैं ।
इतना ज्यादा सिलेबस होता है और सीईटी की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के प्रश्न भी कम पूछे जाएंगे। इसीलिए आप लिमिटेड नोट्स से तैयारी करें। अब लिमिटेड नोट्स के लिए आप या तो कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं या फिर सेल्फ स्टडी के माध्यम से शॉर्ट नोट्स बना सकते हैं। आज के समय में बड़े-बड़े कोचिंग इंस्टिट्यूट के जनरल अवेयरनेस के नोट्स आपको खरीदने का मुकाबला मिलता है।
Also Do This-
जहां कुछ भुगतान करके आप नोटिस खरीद सकते हैं। इसके अलावा एनसीईआरटी जनरल अवेयरनेस की किताबें भी आपके लिए अच्छी रहेगी। दृष्टि की एनसीईआरटी ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन की किताबें भी आती है। जिसमें छठी से 12वीं तक के जनरल अवेयरनेस की किताबों के एमसीक्यू होते हैं।
जहां से आप तैयारी कर सकते हैं। बाकी तैयारी करने से पहले एक बार सीईटी हरियाणा के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को भी जरूर चेक करें। क्योंकि पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र देखने के बाद आपको आईडिया हो जाएगा कि किस प्रकार से पिछले वर्ष में जनरल वगैरा से प्रश्न पूछे गए हैं और प्रश्न पूछने का पैटर्न क्या रहा है। फिर आप इस आधार पर आगामी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
सीईटी हरियाणा General Awerance सिलेबस कितने दिन में कवर हो जाएगा
सीईटी हरियाणा General Awerance के सिलेबस को अगर आप कवर करना चाहते हैं, तो कम से कम आपको 3 महीने तो लगेंगे ही। जैसे कि हम पहले भी बचा चुके हैं। जनरल अवेयरनेस का सिलेबस काफी ज्यादा बड़ा है। बहुत सारे टॉपिक होने के करण जनरल अवेयरनेस की तैयारी करने में उम्मीदवारों को काफी ज्यादा समय लग जाता है। कुछ उम्मीदवार ऐसे होते हैं, जो जनरल अवेयरनेस की तैयारी के लिए चार-पांच महीने व्यस्त कर देते हैं ।
इस बीच में दूसरे विषय की तैयारी नहीं करते हैं और इस गलती के कारण दूसरे विषय की तैयारी करने से चूक जाते हैं। हम आपको सलाह देंगे की जनरल अवेयरनेस की तैयारी आप साइड बाय साइड करें। बाकी जो दूसरे विषय है, उनके 100% सिलेबस को आप कवर करें ।बाकी जनरल अवेयरनेस के इंर्पोटेंट टॉपिक्स को ही कवर करें।
How To Check CET General Awerance Syllabus
हरियाणा सीईटी जनरल अवेयरनेस का सिलेबस क्या है, यह तो हमने आपके ऊपर विस्तार से बात ही दिया है। हरियाणा सीईटी जनरल अवेयरनेस के सिलेबस में क्या-क्या टॉपिक शामिल किए गए हैं, यह भी हमने आपको बता दिया है। अगर आप हरियाणा सीईटी जनरल अवेयरनेस के सिलेबस को डिटेल से चेक करना चाहते हैं, तो आप हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा जारी की गई पीडीएफ को अवश्य चेक करें। क्योंकि पीडीएफ में आपको हर एक विषय के बारे में डिटेल से जानकारी दी गई है। बाकी एग्जाम पैटर्न और अन्य डिटेल को जानने के लिए आप हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के माध्यम से पीडीएफ को जरुर चेक करें।
CET General Awerance Syllabus MCQ Kaha Se Kare
हरियाणा सीईटी जनरल अवेयरनेस के सिलेबस को कवर करने के बाद आपको भी ध्यान में देना होगा की प्रैक्टिस आपको पूरी करनी होगी। हरियाणा सीईटी जनरल अवेयरनेस की प्रेक्टिस करने के लिए आप मार्केट से कोई भी प्रैक्टिस बुक को खरीद सकते हैं । काफी सस्ते रेट में आपको मिल जाएगी। लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आप ऑथेंटिक प्रैक्टिस सेट को ही खरीदें।
आज के समय में मार्केट में बहुत सारी किताबें ऐसी आ रही है, जिसमें प्रैक्टिस सेट में प्रश्नों का लेवल काफी बेकार दिया गया है और अंसर भी गलत देखने को मिल रहे हैं। इसलिए आप किसी फेमस इंस्टिट्यूट या फिर किसी अच्छी पब्लिशर के ही प्रैक्टिस सेट को खरीदें । हरियाणा जनरल अवेयरनेस की प्रेक्टिस करने के लिए आप प्रीवियस ईयर प्रश्नों को करना ना भूले ।
बाकी हमारी टीम के द्वारा भी आपके लिए जनरल अवेयरनेस के प्रश्न तैयार किया जा रहे हैं। जिन्हें आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर अटेम्प्ट कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई विषय के प्रैक्टिस सेट हमारी टीम द्वारा आपको उपलब्ध कराए जाएंगे।
Official Website – Click Here