Haryana CET Hindi Preparation: वैसे तो देखा जाए, जब हम किसी भी कॉम्पिटेटिव एक्जाम की प्रिपरेशन करते हैं, तो उसमें हमारे लिए एक-एक अंक काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। हर स्टूडेंट यही सोचकर तैयारी करता है कि उसे इस प्रकार से अपनी हर सब्जेक्ट की तैयारी को मजबूत बनाना है कि एक भी प्रश्न ना छूटे। लेकिन आप चाहे जितनी मर्जी अच्छे तरीके से तैयारी कर ले, कॉम्पिटेटिव एक्जाम में कुछ प्रश्न ऐसे होते ही हैं। जो हर स्टूडेंट के छूट जाते हैं । किसी परीक्षा को पास करना है, तो हमें अपनी 100% तैयारी करनी जरूरी है और हमें हर विषय को समय देना चाहिए।
बहुत उम्मीदवार ऐसे हैं, जो यह सोचते हैं कि हरियाणा सीईटी परीक्षा में तो हिंदी सिर्फ 10 अंक की ही आएगी, तो क्यों इसकी तैयारी की जाए। बहुत स्टूडेंट हिंदी विषय की तैयारी ही नहीं करते हैं। जबकि आपको बता दे की हिंदी विषय ऐसा विषय है, जहां आप अगर एवरेज तैयारी भी करते हैं, तो 10 में से 10 अंक ला सकते हैं। चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि Haryana CET Hindi Preparation, आप किस प्रकार से करें और कम समय में बेहतर तैयारी के लिए आपको हम कुछ टिप्स भी देंगे. जो आपकी तैयारी को ओर भी मजबूत बना देगा।
Haryana CET Hindi Preparation Kaise Kare ?
बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होते हैं,जो यह सोचते हैं की हिंदी विषय तो आसान है। हम हिंदी विषय की तैयारी बाद में कर लेंगे या फिर कुछ स्टूडेंट ऐसे भी हैं, जो हिंदी विषय की तैयारी करके ही नहीं जाते हैं। उन्हें लगता है कि 10 नंबर के प्रश्न तो पूछे ही जाएंगे और इसलिए वो प्रश्न की तैयारी किए बिना परीक्षा में शामिल हो जाते हैं। जिस वजह से वह पीछे रह जाते हैं। हम आपको हिंदी की तैयारी करने का बेस्ट तरीका बता रहे हैं, जिसको फॉलो करने से आप दो महीने में हिंदी सब्जेक्ट की तैयारी करके 10 में से 10 अंक अर्जित कर सकते हैं।
हिंदी विषय की तैयारी करने से पहले आपको सबसे पहले हरियाणा सीईटी 2025 हिंदी विषय के सिलेबस को डाउनलोड करके प्रिंट निकलवाना होगा। अगर आप चाहे, तो सिलेबस को कहीं नोट डाउन भी कर सकते हैं।
सिलेबस को लिखने के पश्चात आपको अब यह देखना है कि हरियाणा सीईटी का सिलेबस क्या है। अच्छे से सिलेबस का एनालिसिस करें। सिलेबस का एनालिसिस करने के बाद आपको पहले चैप्टर से ही हिंदी विषय की तैयारी शुरू करनी है।
कुछ उम्मीदवार ऐसे होते हैं, जो बीच में से कोई भी चैप्टर उठा लेते हैं और उसकी तैयारी करना शुरू करते हैं। हम आपको यही सलाह देंगे की किसी भी विषय की तैयारी कर रहे हैं, तो पहले चैप्टर से शुरू करें। क्योंकि जब तक आपका बेस क्लियर नहीं होगा, तब तक आप अच्छी तैयारी नहीं कर पाएंगे।
अंत के चैप्टर पहले के चैप्टर से कनेक्ट हो सकते हैं। सबसे पहले आपको हिंदी विषय के चैप्टर वाइज कॉन्सेप्ट क्लीयर करने होंगे। जब आप चैप्टर वाइज कांसेप्ट को क्लियर कर लेंगे, तो आपको हर चैप्टर के प्रैक्टिस सेट को भी साथ-साथ करना होगा।
मान लीजिए आपने संधि चैप्टर को किया, तो संधि चैप्टर के कांसेप्ट को पहले क्लियर करें। उसके नियम को समझें। नियम समझने के बाद जो चैप्टर में आपके प्रश्न दिए गए हैं, उन्हें सॉल्व करें। एग्जांपल कॉपी सॉल्व करें। उसके पश्चात मार्केट से कोई भी ऐसी प्रैक्टिस सेट की बुक ले, जहां पर आपको विषय वार क्वेश्चन दिए गए हैं। उन क्वेश्चन को हल करें।
जब आप हर विषय, हर कॉन्सेप्ट और हर टॉपिक के क्वेश्चन को सॉल्व करेंगे, तो आपका कॉन्फिडेंस बिल्ड अप होगा और आपकी तैयारी काफी ज्यादा अच्छी हो जाएगी।
Also Read this –
Haryana CET 2025 में किन विषयों की तैयारी में दे ज्यादा समय?
प्रैक्टिस सेट करने से आपका कांसेप्ट क्लियर हो जाएगा। कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं, जो टॉपिक वाइज प्रश्न नहीं करते। जिसके कारण उनका कांसेप्ट क्लियर नहीं होता है। आपको यह गलती नहीं करनी है। जब आपका हिंदी के चैप्टर वाइज प्रश्न आप सॉल्व कर ले, तो उसके पश्चात आपको अंत में हिंदी के मिक्स क्वेश्चन करने होंगे।
यानी ऐसे प्रैक्टिस सेट को सेलेक्ट करना होगा, जिसमें सभी चैप्टर के मिक्स क्वेश्चन दिए हो। जब आप इन प्रश्नों को हल कर लेंगे, तो आपकी तैयारी पूरी हो जाएगी। बस आपको पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को सॉल्व करना नहीं भूलना है। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र करने के बाद आपकी तैयारी पूरी हो जाएगी और आप हिंदी विषय में 10 में से 10 अंक हासिल कर सकते हैं।
तैयारी करते समय यह गलती ना करें
हमने आपको अभी इस पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि हरियाणा सीईटी के हिंदी विषय की तैयारी आपको किस हिसाब से करनी है। अब आप को हम कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे, जो स्टूडेंट के द्वारा की जाती है। अक्सर तैयारी को करने के लिए हमारे पास सही दिशा निर्देश होने जरूरी है।
हम गलत तरीके से तैयारी करते हैं और फिर परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर पाते हैं। अगर हम पहले से ही इन गलतियों का ध्यान रखेंगे, तो परीक्षा में हमें कोई दिक्कत नहीं होगी।
हरियाणा सीईटी हिंदी विषय की तैयारी करते समय बहुत उम्मीदवार एक गलती बार-बार करती हैं। वह ऐसे चैप्टर की तैयारी को शुरू करते हैं, जिन्हें वह चैप्टर समझ में नहीं आता। तो वह उस चैप्टर को बीच में छोड़कर अलग चैप्टर शुरू कर देते हैं। यही सबसे बड़ी गलती है।
उम्मीदवारों को एक बात समझनी चाहिए कि जब भी हम किसी चैप्टर को शुरू करते हैं और हमें वह समझ नहीं आता, तो हमें उसको समझना होगा। आप यूट्यूब वीडियो के हेल्प ले सकते हैं या फिर किसी टीचर से कोचिंग ले सकते हैं। पहले एक चैप्टर को आप समझे।
अच्छे से कांसेप्ट क्लियर करें और प्रश्नों को हल करें। उसके बाद दूसरे चैप्टर को शुरू करें। नहीं तो आपके सारे कांसेप्ट मिक्स हो जाएंगे और आपको कुछ भी समझ नहीं आएगा।
तैयारी के दौरान बहुत उम्मीदवार एक गलती और करते हैं। वह यदि किसी चैप्टर की थ्योरी पड़ रहे है, कांसेप्ट को क्लियर कर रहे हैं, तो उसे पढ़ने के बाद अगला चैप्टर शुरू कर देंगे और जब उसकी थ्योरी खत्म करेंगे, तो अगले चैप्टर शुरू कर देंगे ।
स्टूडेंट पिछले चैप्टर की रिवीजन नहीं करते हैं। यानी कि जो टॉपिक या जो चैप्टर आपके हो चुके हैं। अगर आप उन्हें रिवाइज नहीं करोगे, तो आप कुछ ही दिनों में उनके कॉन्सेप्ट भूल जाओगे । आपको यह गलती नहीं करनी है।
जब भी आप किसी टॉपिक को खत्म करके दूसरे टॉपिक को चुनते हैं, तो आपको जब भी समय लगे उन प्रीवियस टॉपिक की रिवीजन करती रहनी है, ताकि कॉन्सेप्ट आपके दिमाग में दिमाग में सेट हो जाए।
बहुत उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी करते समय हिंदी के पिछले वर्ष के जो प्रश्न पूछे गए हैं, उनका एनालिसिस नहीं करते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि जो प्रीवियस ईयर में प्रश्न पूछा गया है, वह फिर से नहीं पूछा जाएगा और यही सबसे बड़ी गलती होती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की पिछले वर्ष के प्रश्न सॉल्व करना, हमारे लिए काफी जरूरी होता है। क्योंकि हमें पैटर्न का पता चल जाता है और जब एक बार पैटर्न का पता चल जाता है, तो इंर्पोटेंट चैप्टर के प्रश्न भी पता लग जाते हैं कि की बार-बार किस चैप्टर में से प्रश्न पूछे जाते हैं।
आप उस हिसाब से चैप्टर को तैयार कर सकते हैं। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र के अलावा आपको अलग से प्रैक्टिस सेट भी सॉल्व करने होंगे। जब आपका पूरा सिलेबस हो जाए, तो आप कंबाइंड प्रैक्टिस सेट भी कर सकते हैं। जिससे आपकी तैयारी ओर भी ज्यादा अच्छी हो जाएगी और आप परीक्षा में 10 में से 10 अंक ला सकते हैं।
कुछ उम्मीदवार ऐसे होते हैं, जो हरियाणा सीईटी की तैयारी करते समय हिंदी विषय की एक से अधिक पुस्तक पढ़ने लगते हैं। यदि आप भी ऐसा करेंगे, तो पक्का आप 10 में से पांच अंक भी हासिल नहीं कर पाएंगे।
हिंदी विषय की तैयारी करने के लिए आपको एक बुक या एक नोट्स रखने होंगे और उन नोट्स को अंतिम समय तक रिवाइज करते रहना है। तभी आपकी तैयारी अच्छी हो पाएगी।
Haryana CET 2025 Best Book For Hindi
कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कुछ यूट्यूब चैनल ऐसे हैं, जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को काफी ज्यादा डरा देते हैं। अपने नोट्स बेचने के लिए महंगी बुक्स से तैयारी करने की सलाह देते हैं। अगर आप सामान्य बुक से भी हरियाणा सीईटी हिंदी विषय की तैयारी करेंगे, तब भी आपके अंक अच्छे ही आएंगे।
लेकिन आपने हर एक चीज अच्छे तरीके से पड़ी हो। अगर आप हरियाणा सीईटी हिंदी विषय की तैयारी सरल ढंग से और अच्छी करना चाहते हैं, तो हम आपको सलाह देंगे की हिंदी विषय की तैयारी के लिए आप लुसेंट बुक से कांसेप्ट क्लियर कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि आपके पास 12वीं कक्षा की हिंदी की पुस्तक है या दसवीं कक्षा की हिंदी की पुस्तक है, तो उससे भी आप हिंदी की तैयारी कर सकते हैं। पहले उन बुक्स में से आप किसी भी एक पुस्तक को चूने और उससे कांसेप्ट को क्लियर करें। जब आपका कांसेप्ट क्लियर हो जाए, तब आप प्रश्नों को हल करें और अच्छी बुक से बार-बार प्रेक्टिस करें।
Offical Site Of CET Haryana – Click Here